दरभंगा, दिसम्बर 10 -- दरभंगा शहर में नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमणमुक्ति अभियान ने नई बहस को जन्म दे दिया है। फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि निगम की कार्रवाई एकतरफा और मनमाने तरीके से की जा रही है, जिससे उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। टावर चौक से चट्टी चौक तक के दुकानदारों ने एकजुट होकर निगम से अतिक्रमणमुक्ति अभियान को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से चलाने की मांग की है। दुकानदारों का आरोप है कि निगम के कर्मचारी बिना सूचना के पहुंच जाते हैं और छोटे व्यवसायियों के सामान को तोड़ते-फोड़ते हुए निगम की गाड़ी या बुलडोजर में भर लेते हैं। दुकानदारों ने आंदोलन करने की बात कही है। शहर में इन दिनों नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमणमुक्त अभियान ने नई बहस और विवाद को जन्म दे दिया है। जहां एक ओर यह अभियान सड़क और फुटपाथ को सुग...