चंदौली, फरवरी 21 -- नियामताबाद। पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के पटनवा ग्राम पंचायत में बुधवार को आराजी नम्बर 555 बंजर भूमि की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल सुजीत यादव और आवेदन कर्ता सचिदानंद झा के साथ अतिक्रमण करने वालो ने दुर्व्यवहार किया। जिससे राजस्व विभाग की टीम वापस लौट गयी। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई। जिसपर शुक्रवार को पुलिस बल के साथ नापी करने का निर्देश दिया गया। आवेदन कर्ता सचिदानंद झा ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोगों ने मेरे साथ गाली गलौच किया गया और धमकी दी गई। लेखपाल सुजीत यादव ने बताया कि पैमाइश के समय आवेदन कर्ता के साथ गाली गलौच की गई। गुरुवार को पर्याप्त पुलिस बल के साथ पुनः पैमाइश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...