बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने नगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के साथ ही विधिक कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। नगर में अतिक्रमण की समस्या दिन बाद में बढ़ती जा रही है। अतिक्रमण के चलते लगातार जाम की समस्या पैदा हो रही है। यही नहीं नालियों और नालों पर अतिक्रमण हो जाने से जल निकासी की सुविधा बाधित है। नगर में आवाज अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी विपिन कुमार ने नगर में हटाए जा रहे अवैध अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिक्रमण में तोड़े गए मलबे ...