दरभंगा, दिसम्बर 7 -- लहेरियासराय। नगर निगम और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त पहल से सुभाष चौक और दरभंगा टावर इलाके से शनिवार को 22 हजार से अधिक रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम के धावा दल और नगर थाने की पुलिस ने शहर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की है। सुभाष चौक से दरभंगा टावर, दरभंगा टावर चौक से भगत सिंह चौक होते हुए मिर्जापुर चौक, मिर्जापुर चौक से आयकर चौराहा और आयकर चौराहा से रेडियो स्टेशन तक अतिक्रमण खाली करवाया गया। अतिक्रमण खाली कराने के दौरान कई प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा सड़क अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजाने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने जुर्माना वसूला है। नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम धावा दल और स्थानीय थाने के सहयोग से दरभंगा टावर वाले इलाकों से अतिक्रमण खाली करवा...