हल्द्वानी, जुलाई 7 -- - अवैध फड़ हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को दिए नोटिस नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में सोमवार को एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस दौरान अवैध रूप से लगाए गए फड़ को हटाने के साथ नोटिस भी जारी किया गया। एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि सोमवार को प्रशासन की संयुक्त टीम की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बारापत्थर, घोड़ा स्टैंड, व्यू प्वाइंट, नारायण नगर और सरिता ताल क्षेत्र में लोनिवि, वन विभाग, नगरपालिका और पुलिस को संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। वहीं अवैध रूप से फड़ लगा रहे अतिक्रमणकारियों को हटाया गया और आगे से ऐसा न करने को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान टीम ने करीब 15 से 20 अतिक्रमणकारियों को हटाया और नोटिस भी जारी किए। जबकि क...