मुरादाबाद, जनवरी 30 -- अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को बुध बाजार से स्टेशन रोड तक जबरदस्त अभियान चलाया गया। बुध बाजार में नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। वहीं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया। इसके अलावा 17 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। निगम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। बुध बाजार में लंबे समय से नो पार्किंग जोन में दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। इससे जाम के हालात बनते हैं। इससे दूर-दराज क्षेत्रों से खरीदारी करने आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार, प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल एसके शाही, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अव...