बेगुसराय, नवम्बर 24 -- गढ़पुरा। प्रखंड स्थित पंचो सिंह पोखर के उत्तरी मुहाना और मालीपुर एवं कोरैय सुजानपुर के बरसाती पानी के बहाव वाली जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित कर घर बना लिया गया है। जानकारी देते हुए सीओ राजन कुमार ने बताया कि अंचल के अमीन के द्वारा मापी कर जमीन को चिह्नित कर दिया गया है। उसे खाली करने को कहा गया है। इसमें मो. इनामल पिता सगीर मियां, मो. सुभान पिता भुट्टो मियां, मो. मुस्तफा पिता मो. शेखावत, उरैसा खातून पति नूर मोहम्मद, मो. रियासत पिता मोहम्मद मियां, मो. जियाउद्दीन पिता मोहम्मद मियां, मो. अयूब पिता मोहम्मद मियां शामिल हैं। इन सभी को अंचल से नोटिस भी भेजी जा रही है। सीओ ने बताया कि बहुत दिनों से यह परिवार पोखर की जमीन और पानी के बहाव वाली जमीन का अतिक्रमण कर घर बना लिया है जिसे खाली कराया जाना है। ताकि, पोखर को दुर...