समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- समस्तीपुर। नगर निगम ने शहर में काशीपुर वीर कुंवर कॉलोनी स्थित अतक्रिमित सरकारी पोखरे के अतक्रिमणकारियों को 48 घंटे के अंदर पोखरे की जमीन को खाली कर देने का नर्दिेश दिया है। अन्यथा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनके अतक्रिमित हस्सिे को बलपूर्वक तोड़ते हुए सामग्रियों को जब्त कर लेने का अभियान शुरू करने की चेतावनी जारी की गई है। इस बारे में नगर निगम के नगर प्रबंधक 1 आशुतोष मश्रिा व कर दारोगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पोखरे को अतक्रिमणमुक्त कर जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण कर आमलोगों के लिए उपयोगी बनाने की योजना नगर निगम ने बनाई है। इसको देखते हुए यह नोटिस जारी किया गया है। कर दारोगा ने बताया कि इस पोखरे की आधी से जमीन जमीन पर इसके चारों ओर के लोगों ने अतक्रिमण कर रखा है, जिससे पोखर का स्वरूप काफी छोटा ...