दरभंगा, दिसम्बर 2 -- सिंहवाड़ा। पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही भरवाड़ा में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाए बैठे लोगों ने अपनी दुकानों को समेटना शुरू कर दिया है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान फैलाए दुकानदारों का सामान सड़क से हटाना शुरू किया। सड़क एवं सड़क किनारे बने नाले सहित सड़क किनारे पड़े खाली जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आग्रह दुकानदारों से किया गया। थानाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्य सड़क किनारे या सड़क किनारे बने नाले पर अतिक्रमण कर अगर कोई दुकान लगता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई देखते ही अतिक्रमणकारियों में भय व्याप्त है। सड़क किनारे जिन दुकानदारों ने अपने सामान फैला रखे थे उन लोगों ने पुलिस को देखते ही उसे समेटना शुर...