रिषिकेष, मार्च 19 -- चारधाम यात्रा मार्ग की घेरबाड़ करने वालों के खिलाफ बुधवार को भी मुनिकीरेती नगर पालिका का डंडा चला। कार्रवाई करते हुए पुलिस और पालिका की टीम ने एक दर्जन अतिक्रमणकारियों की एक दर्जन रेहड़ियों को जब्त कर लिया। अचानक चले अभियान में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति नजर आई। बुधवार को मुनिकीरेती थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान की मौजूदगी में पालिका की टीम ने अभियान चलाया। पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों ने जेसीबी के साथ यात्रा मार्गों के किनारों पर खोखा आदि रखकर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की। जेसीबी के साथ सामान जब्त करने के लिए टीम साथ में ट्रैक्टर-ट्राली भी लेकर चली, जिसे देखकर सड़कों की घेरबाड़ करने वालों में अफरातफरी मची रही। टीम ने मधुबन आश्रम तिराहा, जानकी झूला पार्किंग, पीडब्लूडी तिराहा और खाराश्रोत पार्किंग तक अतिक्रमण...