अल्मोड़ा, जून 29 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक नगर निगम सभागार में हुई। बैठक में बाजार में अतिक्रमण, बंदरों के आतंक आदि समस्याओं पर चर्चा की और समस्याओं के निदान की मांग की। बैठक में सदस्यों ने सीनियर सिटिजन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। पेयजल मूल्य में की जा रही बढोत्तरी पर नाराजगी जताई। प्रति वर्ष की बढ़ोतरी को कम करने की मांग की। साथ ही कहा कि बंदरों के आतंक के कारण लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। वृद्ध जनों के पैदल चलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मार्गों के दोनों ओर दोपहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, ई रिक्शा संचालन का विस्तार कर लोकल के सभी मार्गों में संचालित करने, बंदरों के आतंक से निजात, अतिक्रमण पर कार्रवाई आदि की मांग की। यहां हेम चंद्र जोशी, एम...