पीलीभीत, जून 3 -- ईदगाह चौराहा एवं तहसील से अस्पताल तक रोड के दोनों ओर अतिक्रमण करने वालों पर एसडीएम ने शिकंजा कस दिया है। नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने का नोटिस जारी कर दिया गया है। बीसलपुर में लम्बे समय से अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। सड़कों पर अतिक्रमण के कारण भीषण गर्मी में जाम लगा रहता है। एसडीएम के निर्देश पर ईओ ने ईदगाह चौराहा व तहसील गेट से अस्पताल गेट तक किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए नोटिस जारी किया है। दो दिन के अंदर अतिक्रमण न हटाये जाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...