पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। जिले में अब जल्द ही अतिक्रमण हटाने और अवैध होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्ययोजना तैयार की है। तय किया है कि सोमवार और मंगलवार के दिन आपसी सहमति व समन्वय बना कर अभियान चलाएंगे। ताकि अतिक्रमण और सड़कों में पर दृश्यता प्रभावित करने वाले अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर और बैनर को हटाया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि एएसपी व नगर पालिका से वार्ता कर ली गई है। अभियान को सोमवार और मंगलवार में चलाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...