हरदोई, जुलाई 19 -- अतरौली। गांव काशीपुर में रसोईया के घर से सात लाख रुपये के जेवर और नगदी शुक्रवार की रात चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुर निवासी कमलेश नाई और पत्नी रमदेई संविलयन विद्यालय काशीपुर में रसोइया हैं। उसके 100 मीटर की दूरी पर नये और पुराने दो मकान बने हैं। शुक्रवार की रात वह और उसकी पत्नी रमदेई नये मकान में सो रहे थे। उसका बेटा ऋषीकांत, शुभम, पुत्री शिल्पी, कल्पना खाना खा पीकर पुराने घर में सो रहे थे। बेटा राहुल और बहू लक्ष्मी लखनऊ में एक ब्रेड कम्पनी में काम करते हैं। कमलेश ने बताया कि रात दो बजे वह छत से उतरकर नीचे आया तो देखा कि घर के अन्दर कमरे में रखा बक्सा गांव के पुतान के खेत खुला पड़ा था। बक्से में रखा जेवर, लक्ष्मी का एक जोड़ी झुमकी, नथुनी, कमर बिछुआ, पायल, माला, पुत्र कप...