अलीगढ़, जून 5 -- -फोटो अतरौली से अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद अतरौली थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार को युवक का शव पड़ा मिला। वह एक दिन पहले घर से दिल्ली जाने की कहकर निकला था। पत्नी ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। गांव हरचन्द्रपुर निवासी लवकुश (28) पुत्र कुलदीप दिल्ली में मजदूरी करता था। परिवार में एक बेटी और पत्नी है। परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह वह घर से दिल्ली जाने की कहकर निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह उसका शव रामघाट रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही परिजन आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्...