कन्नौज, दिसम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अतरौली की मतदाता सूची में जमकर घाल-मेल किया गया है। आरोप है कि बीएलओ ने दूसरे से साथ गांठ कर लगभग 80 फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए हैं। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर जांच करने और फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की मांग की है। ग्राम अतरौली निवासी अमित कुमार पुत्र विमलेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत अतरौली संख्या 31 में प्रधानी के इलेक्शन की मतदाता सूची में जो वोटो की गणना की गई है, उसमें बीएलओ द्वारा पैसे के बलबूते तमाम फर्जी नाम शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 37 वोट उन लड़कियों के शामिल है, जिनकी काफी समय पहले शादी हो चुकी है। छह मृतकों के नाम मतदाता सूची में है। इसके अलावा आठ ऐसे वोट है, जो अभी नाबालि...