अंबेडकर नगर, जून 16 -- अम्बेडकरनगर। सनातन जगाओ अभियान के तहत टांडा तहसील के अतरौरा में रमाशंकर तिवारी की ओर से जागरण कथा का आयोजन हुआ। कथा में मिशन योगी अगेन सीएम के प्रदेश संयोजक स्वामी ओमप्रकाश ने सनातन के सिद्धांतों का महत्व बताया। श्रोताओं से सनातन के नियमों को अपनाने की अपील की। कहा कि जिस तरह देश की सीमाओं पर देश के दुश्मनों से खतरा है और वहां हमारे देश का वीर जवान रक्षा कर रहे हैं, उसी तरह देश के अंदर राष्ट्र और धर्म विरोधी गतिविधियां चल रही हैं। ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए धर्म रक्षक भर्ती की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...