गया, जनवरी 28 -- काम में लापरवाही बरतने के आरोप में नीमचक बथानी एसडीओ के गोपाल कुमार ने अतरी के सीओ दिलीप कुमार पर 5 हजार का रुपये जुर्माना लगाया है। बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत 88 सेवाओं का समय पर निष्पादन नहीं करने के कारण एसडीओ ने यह जुर्माना लगाया है। दंड की राशि शीर्ष के चालान के माध्यम से जमा करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का निर्देश दिया है। नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार द्वारा 22 जनवरी को समीक्षा की गई थी उसी के आलोक में एसडीओ ने यह कार्रवाई की है। विधायक के जनता दरबार में भी ग्रामीणों ने सीओ के विरुद्ध की थी शिकायत अतरी विधायक अजय यादव उर्फ़ रंजीत यादव जब अतरी प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाए थे तो उस दौरान ग्रामीणों ने अतरी विधायक से शिकायत की थी कि अतरी सीओ दिलीप कुमार कोई भी काम को सीधे तरीके से नहीं करते हैं...