गया, जुलाई 7 -- अतरी थाना क्षेत्र के अरई मोड़ और सेवतर बाजार के बीच पुलिस ने छापेमारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया और चालक कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। कुंदन नालंदा जिले का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहड़ा के रिउला नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर नालंदा ले जाया जा रहा है। इसी आधार पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चालक को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...