हापुड़, मई 1 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के अतरपुरा चौपला स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। बुजुर्ग की पहचान नगर के मोहल्ला प्रेमपुरा निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कुछ लोगों ने अतरपुरा स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास एक बुजुर्ग के शव पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृत की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह मोहल्ला प्रेमपुरा निवासी प्रेम सिंह(60 वर्षीय) है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। शव देख परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने बता...