बरेली, मार्च 10 -- गांव अतरछेड़ी की गलियों में गंदगी फैली है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के वंश चौहान, अक्षय प्रताप सिंह, विवेक राघव, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार आदि ने बताया कि गांव की गलियों में गंदगी है। नालियों की कीचड़ साफ न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। महीनों से सफाई करने कर्मी नहीं पहुंचे हैं। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। लोगों का गांव के अंदर-बाहर आना जाना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...