चम्पावत, अगस्त 30 -- लोहाघाट। बाराकोट के नौमाना के अतखंडी गांव में गुलदार ने एक बकरी को मौत के घाट उतार दिया। प्रधान संजय जोशी ने बताया कि गुलदार ने ग्रामीण कमलापति तिवारी की बकरियों के झुंड में हमला कर एक बकरी को मौत के घाट उतार दिया। शोर मचाने के बाद वह जंगल की ओर भाग गया। बताया कि इससे पूर्व भी उनकी एक बकरी को मार डाला था। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...