जौनपुर, नवम्बर 13 -- जफराबाद। क्षेत्र के मड़ैया गांव निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान के नेतृत्व में बुधवार को लोग मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से मिले। लोगों ने सांसद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हौज पाही के पास अंडर पास बनवाने की गुहार लगायी। दिनेश चौहान ने बताया कि हाईवे बन जाने से हौज पाही के पास अत्यंत व्यस्त और खतरनाक स्थान हो गया है। हौज पाही और हौज पोखरा के किसानों की जमीन सड़क के दोनों तरफ है। लोगों को खेती करने में भी काफी दिक्कत होती है। सड़क पार करते समय आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। चार दिन पहले गांव निवासी प्रकाश चौहान के भांजे की स्कार्पियों की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस रास्ते से हौज, कजंगाव, बैजाबाद, राजेपुर, महरूपुर आदि गांव के लोगों का आवागमन रहता है। साथ ही सरजू प्रसाद विघालय, एसएनबी इंटर कॉलेज, डीएवी स्कूल के छात्र छात्राओं का आ...