बदायूं, जुलाई 13 -- फोटो - अडौली फाटक के समीप उझानी कादरचौक मार्ग पर लगे जाम मे फसे वाहन उझानी। उझानी कादरचौक मार्ग पर अढ़ौली फाटक के समीप लगा धर्म कांटा जाम का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। जिसके कारण अक्सर बिना रेलिंग के नाले पर अक्सर वाहन निकलने के चक्कर में पलट चुके हैं। प्रशासन की ओर से जाम रोकने के लिए भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिससे सावन मास में बुर्रा के प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जाने वाले कांवड़ियो को भी जाम की समस्या से जूझना पड रहा है। रविवार को रैक लोड होने पर कादरचौक मार्ग पर अडौली फाटक के समीप लगे धर्म कांटे पर मक्का लोड वाहनों की तौल कराने के चक्कर में भीषण जाम लग गया। जिसमें कछला गंगाघाट जा रहे कांवड़ियो के वाहन भी फस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल कांवडियो के बाहन निकल सके।

हिंदी...