मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम में छोटी कल्याणी के दीपक सिनेमा के समीप एक झोपड़ी में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी की। अड्डा संचालक रामबाग चौड़ी मोहल्ला निवासी राजा कुमार समेत पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से रुपये, ताश के गड्डी, लॉअरी के टिकट और 200 रुपये बरामद किए गए। इस संबंध में नगर थाना के दारोगा अवध किशोर राम के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...