आगरा, अप्रैल 27 -- सेकंड चांस संस्था की ओर से रविवार को खंदारी चौराहा स्थित सेकंड चांस स्टोर पर 'आतंकवाद के कारण उत्पन्न अराजक माहौल से सकारात्मक सोच के साथ कैसे निपटा जाए विषय पर विचार गोष्ठी की गई। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने कहा कि आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रतिकार जागरूक समाज और अडिग राष्ट्रभक्ति से संभव है। हमें हर स्तर पर शांति और एकता के प्रयास करने चाहिए। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सकारात्मक सोच और सामाजिक एकजुटता ही आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है। रेणुका डंग ने कहा कि हमें निराशा के माहौल को सकारात्मक प्रयासों से चुनौती देनी होगी। समाज में भरोसे और सहयोग की भावना मजबूत करनी होगी। अशु मित्तल ने कहा कि स्वस्थ मानसिकता और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार आतंकवाद के विरुद्ध सबसे प्रभावी उपाय है। डॉ. न...