रांची, जुलाई 26 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के हूंठ पंचायत अंतर्गत ग्राम मदगाढ़ा में शनिवार को विधायक विकास कुमार मुंडा के निर्देश पर नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर उसका उद्घाटन किया गया। इससे ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में राहत मिलेगी। वहीं सोसोकुटी पंचायत के ग्राम कीताडीह में वज्रपात से मृत लखीमनी देवी के दशकर्म कार्यक्रम के अवसर पर विधायक द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर खूंटी जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, केंद्रीय सदस्य भोला लाल, युवा जिला सह सचिव अजय कुमार नाग, सचिव संदीप लाल, जगदीश मुंडा, बुधू मुंडा, सुरेंद्र मुंडा एवं दीनबंधु हजाम सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...