मेरठ, दिसम्बर 12 -- मवाना। क्षेत्र के अटोरा गांव में गुरुवार दोपहर घरेलू तनाव के चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव अटोरा निवासी कादिर बढ़ई का काम करते है। मेलों में लकड़ी का सामान बेचने का काम करते है, इन दिनों अहमदाबाद में दुकान लगाई हुई है। गांव में उसकी पत्नी शायना उर्फ शाहना (30) अपने दो बच्चों और सास-ससुर के साथ रहती थी। गुरुवार दोपहर बताया कि पति से फोन पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद शाहना ने घर की छत के कुंदे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। लगभग तीन बजे जब उसके बच्चे स्कूल से लौटे और ससुर इमरान तथा सास बाजार से वापस आए, तो उन्होंने शाहना को फांसी के फंदे से लटका पाया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र ...