बांदा, दिसम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता शहर के अशोक लाट में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पेंशन शहीद डा. रामाशीष के 9वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। बड़ी संख्या में अटेवा के जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों सहित पेंशनविहीन साथी उपस्थित रहे। रविवार की शाम अटेवा सदस्यों ने कैंडल जलाकर शहीद डा. रामाशीष की याद में कैंडल मार्च निकाला। उनके चित्र पर माला और फूल अर्पित किए। इस दरम्यान सभी ने उनके चित्र के सम्मुख खड़े होकर पेंशन बहाली की शपथ ली। प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल ने डा. बाबा साहेब को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। जिला संयोजक जयनारायण श्रीवास ने डा. साहेब पर पुष्प अर्पित कर कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेगा साथ ही 2010 से पूर्व शिक्षकों पर टेट नहीं लगने देगा। श्रद्धांजलि सभा को संयोजक जयनारा...