कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- अटेवा के जिला संयोजक कुशल सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रविवार को संगठन के डॉ. रामआशीष के निधन पर शहादत दिवस मनाया। श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया। संगठन के जिला महामंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली तक अपनी लड़ाई में योगदान देने का वादा किया। कार्यक्रम में संगठन के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया। श्रद्धांजलि सभा में संगठन से जिला मंत्री रमेश चंद्र सेन ने पुरानी पेंशन वाली तक आंदोलन को जारी रखने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, आशीष सिंह, इकबाल अली, राघवेंद्र सिंह,राजेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रभात मिश्रा (दिव्यांग साथी), शि...