रामपुर, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर मिलक के पटेल पार्क में शुक्रवार को अटेवा संगठन ने जिलाध्यक्ष दिगपाल गंगवार की अध्यक्षता में अटेवा के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में शिक्षक और कर्मचारियों ने उपवास रख अपनी पीड़ा व्यक्त की। इस दौरान प्रदर्शन भी किया। उपवास के दौरान पटेल पार्क में सुबह से ही शिक्षकों और कर्मचारियों का भारी जमावड़ा लगा रहा। अटेवा के जिलाध्यक्ष दिगपाल गंगवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन लगातार मुखर होकर पुरानी पेंशन और निजीकरण की समाप्ति की माँग कर रहा है। पूर्व उपराष्ट्रपति जैसे माननीयों को पेंशन मिलना और देश की सेवा करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों तथा सीमा पर तैनात सैनिकों से पेंशन छीन लेना सरकार के दोहरे आचरण को दर्शाता है। कहा कि संगठन संघर्ष के बल पर अपना हक लेकर रहेगा और किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हट...