प्रयागराज, अगस्त 1 -- अटेवा प्रयागराज के बैनर तले शुक्रवार को कर्मचारियों ने मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया ने कहा कि एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ देशभर के कर्मियों में रोष व्याप्त है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से करते हैं। इसी क्रम में 25 नवंबर को कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान, जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, सुरेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, मो जीशान, सचिन रावत, अनुराग पांडे, नीलम सिंह, अंजली अत्री, पुष्पलता सिंह, अंजुला दास, संदीप कुशवाहा, जितेन्द्र शर्मा, पुष्पराज, शशिकांता सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...