हरदोई, मई 2 -- हरदोई। नेशनल मूवमेन्ट फार ओल्ड पेंशन स्कीम (अटेवा) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। विरोध में शहर के मुख्य मार्गो पर कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष डा ज़ैनुल खान की अध्यक्षता में सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी शाम छ: बजे कम्पनी गार्डन (शहीद उद्यान पार्क) में एकत्र हुए। यहां से कैंडल मार्च निकाल इस आतंकी हमले का विरोध किया। नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा से गुजरकर सोल्जर बोर्ड चौराहे पर समाप्त हुआ।जहाँ पर कैंडल लगातार हमले में दिवंगत भारतीयों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उन्हें याद किया। इस मार्च के दौरान शिक्षक व कर्मचारियों ने एक स्वर में आतंकवाद का विरोध जताया तथा आतंकवाद विरोधी नारे लगाए। इस दौरान ओमप्रकाश, आशीष वर्मा, सतीश चन्द्र प्रजापति, राजीव कुमार, रुद्र प्रकाश शुक्...