सीतापुर, दिसम्बर 2 -- सीतापुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले लोगों पर दिल्ली प्रशासन द्वारा हुई एफआईआर के विरोध में मंगलवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के द्वारा जिला सयोंजक अवनीश कुमार व जिला सह सयोंजक वैधनाथ ने नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिला संयोजक अवनीश कुमार ने बताया 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में हुए अनुशासित एवं शांतिपूर्ण धरने में चार कर्मचारियों के ऊपर दिल्ली सरकार ने जो एफएआईआर कराई है, उसके विरोध में एफआईआर की प्रतियां जलाई गई। इसके साथ ही कहा कि सभी की एक ही मांग है। सरकार एफएआईआर वापस ले और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे। आरटीई से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त किया जाए। इस अवसर पर आर. के अहिरवार, नितेश वर्मा, जिला महामंत्री विकास सैनी, जिला कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, जिला संरक्षिक...