हरदोई, दिसम्बर 2 -- हरदोई। केन्द्रीय नेतृत्व अटेवा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 नवंबर को हुए आंदोलन कार्यक्रम के आयोजक विजेन्द्र धारीवाल व अन्य लोगों पर दिल्ली प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में हरदोई के विभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों में विरोध जताया गया। तानाशाही का आरोप लगाते हुए निंदा की गई। अटेवा के जिलाध्यक्ष जैनुल खां ने आरआर इण्टर कालेज में शिक्षक साथियों के साथ एफआईआर की प्रति जलाते हुए कहा कि जंतर मंतर में 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु शांति पूर्वक रैली हुई। इसके बावजूद रैली के आयोजक मंडल पर एफआईआर किया जाना निंदनीय है। सनातन धर्म इ कालेज में घनश्याम दास ने कहा कि शांति पूर्वक तरीके से अपनी मांगे रखना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। निर्दोष लोगों पर दर्ज एफआईआर तत्काल प्रभाव से वापस ली जाय। ए...