अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा टांडा ब्लाक इकाई की बैठक टांडा नगर में हुई। निवर्तमान ब्लाक संयोजक शैलेन्द्र शशि के आयोजन व प्रदेश सलाहकार राकेश रमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव गठित कार्यकारिणी मेंअरविन्द वर्मा ब्लाक संयोजक, संजय कुमार, अंगद वर्मा, बृजेन्द्र वर्मा, ताराकांत वर्मा ब्लाक सह संयोजक, विक्रम शाह, उमाशंकर संगठन मंत्री, सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार, अखिलेश कुमार राना सदस्य व शैलेन्द्र शशि संरक्षक मनोनीत किए गए। जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अमित वर्मा, उमेश कुमार, संदीप पटेल, धर्मेन्द्र यादव, अनुज वमा, श्याम भूषण सोनी, सियाराम वर्मा, अरुण वर्मा, राजकुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, सुरे...