कुशीनगर, जुलाई 24 -- कुशीनगर। अटेवा की कुशीनगर जिला इकाई पहली अगस्त को पेंशन रोष मार्च करेगी। इस सिलसिले में संगठन के पदाधिकारियों ने बुध्वार को डीएम कार्यालय पहुंचकर इस बारे में पत्रक सौंपा। अटेवा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला सलाहकार अटेवा राजमन यादव, जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र राजभर व जिला कोषाध्यक्ष एकजुट प्रमोद मौर्य के साथ बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आगामी एक अगस्त को आयोजित पेंशन रोष मार्च के बारे में सूचना दी दी गई। उन्होंने अटेवा के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी सदस्यों से पहली अगस्त को पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज में पहुंचकर दोपहर दो बजे से एनपीएस/यूपीएस, निजीकरण के खिलाफ और पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में इस मार्च में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...