मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- श्री 1008 दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय अटाली में दश लक्षण के समापन दिवस पर श्री जी को पांडुक शिला पर विराजमान कर जलाभिषेक एवं शांतिधारा की एवं नित्य नियम पूजन में पंच परमेष्ठी पूजन ,चौबीसी पूजन, पार्श्वनाथ पूजन रत्नात्रय पूजन का आयोजन किया। अटाली मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान एवं अन्य सभी लोगों का सम्मान किया। विधानाचार्य पंडित मनोज जैन ने बताया कि सिर्फ जैन धर्म ही हमें क्षमा भाव रखना नहीं सिखाता है। बल्कि सभी धर्म यही कहते है कि हमें सबके प्रति अपने मन मे दया और क्षमा का भाव रखना चाहिए। सभी भक्तों ने एक दूसरे से क्षमा मांगकर अपने प्रति क्षमा भाव रखते हैं। मंदिर प्रांगण में संजय जैन, प्रमोद जैन, राजेन्द्र जैन, राजीव जैन आदि भक्त शामिल हुए। फोटो 101-अटाली जैन मंदिर समारोह में अतिथि का सम्मान करत...