प्रयागराज, अगस्त 5 -- आठ जुलाई की देर रात बक्शी बाजार अटाला में लतर वाली मस्जिद के समीप बमबाजी करने वाले दो और आरोपियों को खुल्दाबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस व देसी बम भी बरामद हुआ है। मामले में पूर्व में तीन आरोपी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने सभी 11 नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। खुल्दाबाद पुलिस ने मंगलवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर घनश्यामनगर कॉलोनी रेलवे लाइन के समीप शेरा उर्फ शाहरूख निवासी दायराशाह अजमल थाना शाहगंज और माएबा उर्फ साहेबा आरडीएक्स उर्फ इजराइल निवासी मलावाखुर्द थाना झूंसी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर शेरा उर्फ शाहरूख पर करेली, शाहगंज, कर्नलगंज व खुल्दाबाद थाने में 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच साल पहले पुलिस की मुठभेड़ ...