बक्सर, दिसम्बर 2 -- पेज तीन के लिए ------- चोटिल डुमरांव से अटांव लौटने के दौरान रजडीहा चौक के समीप किया हमला घात लगाकर बैठे पांच लोगों ने कार को रुकवाया, फिर हमला कर दिया डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रजडीहा चौक के समीप मंगलवार की अपराह्न पांच लोगों ने अटांव के मुखिया पति पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। अचानक हमले से सभी हतप्रभ हो गए। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद सभी हमलावर भाग निकले। मुखिया पति ने हमले को लेकर डुमरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर जहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को अटांव की मुखिया पुष्पा देवी के पति रमेश चौधरी कार से डुमरांव से अपने गांव अटांव लौट रहे थे। इस बीच पहले से रजडीहा चौक के समीप घात लगाकर बै...