दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बहेड़ी। अंचल क्षेत्र के अटहर दक्षिणी पंचायत के अटही गांव में रविवार की रात्रि 11:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से चार लोगों के पक्का का घर जल गया। बता दें कि उक्त गांव के उषा देवी पति ललित शर्मा के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई जिसकी चपेट मे आने से रंजु देवी पति रोहित शर्मा, सन्नो देवी पति बचनू शर्मा व अनीता देवी पति उमेश शर्मा का घर भी जल गया। इन लोगों के घर में रखे सामान भी अग्निदेव की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस अग्निकांड की सूचना पंचायत समिति सदस्य रामगनी देवी ने अंचलाधिकारी धनश्री बाला को दी।अंचलाधिकारी श्रीमति बाला ने राजस्व कर्मचारी भोला कुमार को सोमवार को अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया। इस सन्दर्भ में अंचलाधिकारी श्रीमत...