बिजनौर, जनवरी 1 -- भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम रही। बुधवार को झालू रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांता कर्दम ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अटल जी के लिए राष्ट्र प्रथम रहा है। देशहित में उन्होंने अनेक ऐतिहासिक कदम उठाये। आयोजित कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि दीप सौरभ, धीर सिंह, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, राकेश चौधरी ब्लॉक प्रमुख, शोभित कुमार त्यागी, मंडल अध्यक्ष नहटौर वैभव गोयल, आकू राकेश सैनी, हल्दौर पियूष चौहान, भटियाना डॉ दानवीर सिंह आदि ने संबोधित किया। अतुल मारवाड़ी ...