मुरादाबाद, जुलाई 12 -- भोजपुर। राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में शनिवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन चरित्र: एक परिचय" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉक्टर आसिम द्वारा किया गया। गोष्ठी की मुख्य वक्ता डॉक्टर पूजा निरमानिया रहीं, जिन्होंने अटल के राजनीतिक, सामाजिक एवं काव्यात्मक व्यक्तित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा निर्देशन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सरस्वती ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...