ग्वालियर, जून 19 -- वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के 167वें बलिदान दिवस पर 2 दिवसीय बलिदान मेले का आयोजन किया गया। बुधवार रात 11 बजे को मेले में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कैबिनेट की एक बैठक का आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा। इससे अंचल के विकास के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने वीरांगना बलिदान मेले के आयोजन और यहां हुए खूब लड़ी मर्दानी महानाट्य के लिए समिति को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही वीरांगना की समाधि के सामने वाले मैदान को विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने बलिदान मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से कहा कि वे इसके विकास की परिकल्पना तैयार करके दें। उनके अनुसार ही विकास कराया जाएगा। ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री ड...