बगहा, दिसम्बर 25 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर स्थित एक मैरेज हॉल में गुरुवार को एनडीए के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जयंती समारोह सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने की, जबकि संचालन जिला वरीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने उनके जीवन, विचार और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे...