चक्रधरपुर, दिसम्बर 25 -- मनोहरपुर।प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित धर्मशाला में गुरुवार को मनोहरपुर भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरीय नेता इंद्र कुमार डागा ने की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबंध करते हुए देश के प्रति उनके द्वारा दिए गए बलिदान और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उनके द्वारा प्रदत्त सुमार्ग में चलने की अपील की। मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर माल्यार्पण कर वह दीप प्रज्वलित कर उनकी जयंती मनाई। मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भानु तिर्की, प्रदीप मिश्रा,किशोर डागा,अवधेश भगत, संजय सिंह,राजकुमार लोहार,संतोष तिवारी,सुभाष हरलाल,सुमित डागा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता ...