बलरामपुर, दिसम्बर 27 -- बलरामपुर संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षकों ने अटल दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। जिला मुख्यालय के महेश भारी में संचालित गुरुकुल एकेडमी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यालय बच्चों ने प्रभात फेरी के साथ-साथ निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रतिभा दिखाई। विद्यालय प्रबंध निदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्य एवं लोकतांत्रिक सोंच से अवगत कराना है। विद्यालय प्रधानाचार्य गुरुदेव विश्वकर्मा ने अटल जी के आदर्श को...