चंदौली, दिसम्बर 29 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम सभागार में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम में वाजपेयी जी के जीवन, उनके व्यक्तित्व-कृतित्व एवं आधुनिक भारत के राजनीतिक परिदृश्य पर उनके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय लोकतंत्र के सजग प्रहरी ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता के सशक्त प्रतीक थे। विशिष्ट अतिथि कृष्णबिहारी राय ने कहा कि स्व. वाजपेयी एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ संवेदनशील कवि और कुशल प्रशासक थे। सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि अटलजी की राजनीति समावेश, सौहार्द और विकास के मूलमंत्र पर आधारित थी। कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र सिंह बब्बू ने अतिथियों का स्वाग...