लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- निघासन। तहसील परिसर के पास अटल पार्क बनाने के लिए चयनित नगर पंचायत की जमीन से बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया। इसकी चारदीवारी बनाई जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरसान कुछ लोगों के बीच कहासुनी भी हो गई। कस्बे की सिंगाही रोड से तहसील जाने वाली रोड के किनारे नगर पंचायत की जमीन अटल पार्क के लिए चयनित की गई है। इस पर अटल पार्क बनाया जा रहा है। इसकी चारदीवारी बनाने का काम चल रहा है। इस जमीन पर अटल पार्क बनाने के लिए सरकार से चालीस लाख रुपए मंजूर हुए थे। इसकी सिंगाही रोड के किनारे की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध ढंग से टिनशेड डाल लिए लिए थे और खोखे रख लिए थे। इनको कई बार इन्हें हटाने को कहा जा चुका था लेकिन वे इनको हटा नहीं रहे थे। ईओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को कई बार चेतावनी देने के बाद भी उन पर...