पटना, नवम्बर 4 -- दीघा पुलिस ने अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम अटल पथ पर राजीव नगर की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवक राजीव नगर की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पीछा करके पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान राज आर्या, निवासी बांस कोठी के पास से एक पिस्टल का मैगजीन बरामद हुआ। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, जहां से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, तीन मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा और एक एयर गन बरामद की गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान ओम प्रकाश (आनंदपुरी) और राज आर्या (बांस कोठी) के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिका...